Home
प्रस्तावना

  • भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन हेतु क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए
    जो लक्षित समूह रखे जाते हैं, प्रायः वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार होते हैं।

  • 10वीं पंचवर्षीय योजना काल अर्थात्‌ 2002-2007 की अवधि के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी परिवारों का सर्वे किये जाने
    का कार्यक्रम सम्पादित किया जा रहा है, जिसे ''बीपीएल सेन्सस, 2002'' का नाम दिया गया है। इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे गरीबी
    की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों का अभिज्ञान कर चयन करने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

  • गत चयन सर्वे में जो प्रमुख कमियां रह गयी थी, उनके बारे में इस बार विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है,जिससे कि
    उनकी पुनरावृत्ति नहीं हो। बी.पी.एल. सेन्सस, 2002 में इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि कोई भी पात्र परिवार चयन होने से
    छूटे नहीं एवं अपात्र परिवार का चयन न हो सके।

  • इस मार्गदर्शिका की प्रतियां जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद व
    पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच तथा ''बी.पी.एल. सेन्सस, 2002'' गणना में संलग्न सभी अधिकारियों (बैंक सहित) को उपलब्ध करायी
    जानी है।

    Home    
Site designed and developed by National Informatics Center, Rajasthan, Jaipur